तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन ने धूम धाम से मनाया आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस

तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।


आजादी के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन के संस्थापक/ महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्र संगठन के प्रदेश संयोजक ध्रुव नारायण सिंह ने अमर शहीद भगत सिंह प्रतिमा स्थित बेतियाहाता चौक स्मारक गोरखपुर पहुंच कर मालार्पण कर ध्वजारोहण किया। अमर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अमर शहीद बीर सपूतों को नमन करते हुए मसाला प्रज्वलित किया गया। इस दौरान तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन के संस्थापक/ महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि राष्ट्र को बिकास के पथ पर अग्रसर बनाने के लिए सभी को एक जिम्मेदार एवम अच्छे नागरिक के भूमिका का निर्वहन करना होगा।


उपरोक्त क्रम में संगठन के प्रदेश संयोजक ध्रुव नारायण सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम नागरिकों को स्वतंत्रता की आजादी में शहीद हुए अमर शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए उनको अपना मार्गदर्शक समझना होगा। यही स्वतंत्रता का वास्तविक अमृत महोत्सव होगा।
इस अवसर अखिल प्रताप सिंह तबस्सुम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सुरेश अग्रहरि,के.एन भट्ट, वीरेंद्र राय, विजेंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट, वीरेंद्र वर्मा, राम चंद्र दुबे जिला मंत्री,रामनरेश गुप्ता, शमशेर जमा खान महानगर मंत्री, राकेश पांडे संगठन मंत्री, राजमंगल गौड़, सतीश कुशवाहा, राजेश्वर पांडे, इंजीनियर आरके श्रीवास्तव, कुशीनगर जिला अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता, संत कबीर नगर जिला अध्यक्ष साहेब राम साहनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट :- खोडाभाई परमार

india9news
Author: india9news

Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *