Bihar News :बागेश्वर बाबा की तरह बिना सीट बेल्ट लगाए कार में दिखे स्टालिन, तेजस्वी भी साथ; फाइन नहीं लगा

Tamil Nadu CM MK Stalin Violates Traffic Rule in Patna, BJP Asked Will He Be Challaned Like Bageshwar Baba

गाड़ी में बिना सीट बेल्ट के दिखे स्टालिन।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


विपक्षी एकता की महाबैठक तो खत्म हो गई लेकिन इससे जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। यह तस्वीर ठीक वैसे ही वायरल हो रही है जैसे कुछ दिन पहले पटना आए बागेश्वर धाम वाले बाबा की हुई थी। इसमें सफारी गाड़ी में बैठे तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिख रहे हैं। यह तस्वीर इसलिए चर्चा में है कि क्यों ये दोनों नेता बिना सीट बेल्ट के ही गाड़ी में बैठकर कहीं जाते दिख रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स इन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कोई कह रहा सरकार ही नियम तोड़ रही तो कोई कह रहा पटना ट्रैफिक पुलिस पर इनपर फाइन करना चाहिए। कोई यह भी कह रहा कि इनसे फाइन वसूलने की किसकी हिम्मत है।

भाजपा ने पूछा- राजपुत्रों को ट्रैफिक रूल्स में छूट है क्या

अब इस मामले में बिहार में सियासत भी तेज हो गई है। भाजपा नेता निखिल आनंद ने ट्वीट कर इस मामले को उठाया और तंज कसते हुए कहा कि बार-बार देखिए, हजार बार देखिए। राजा का बेटा राज करेगा। लोकतंत्र का अपमान करेगा।। लालूजी के गोदी नेता नीतीशजी के राज में राजपुत्रों को ट्रैफिक रूल्स में छूट है क्या? बाबा बागेश्वर पर सीट बेल्ट का प्रयोग न करने की फाइन किया था। अब तुम्हारी नीति-नैतिकता कहाँ है!

 

बाबा बागेश्वर की गाड़ी पर लगा था जुर्माना

बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जिस गाड़ी से पटना एयरपोर्ट से होटल तक आए थे, उसपर जुर्माना लगा था। बाबा के साथ भाजपा सांसद गिरिराज सिंह और मनोज तिवारी भी थी। मनोज तिवारी बाबा की गाड़ी ड्राइव कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पीछे वाली सीट पर बैठे थे। ट्रैफिक पुलिस को शिकायत मिली थी कि पटना एयरपोर्ट से होटल जाने के दौरान तीनों में से किसी ने भी सीट बेल्ट नहीं लगाया था। शिकायत के बाद पटना ट्रैफिक पुलिस ने मामले की जांच की। जांच में शिकायत की पुष्टि हुई। इसके बाद जुर्माना लगाया था। 

Source link

india9news
Author: india9news

Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *