
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
पटना में विपक्षी पार्टियों की हुई बैठक पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बाढ़ आने पर जिस तरह सांप, बंदर और मेंढक एक पेड़ पर चढ़ जाते हैं, वैसी ही हालत विपक्ष की है। उन्होंने यह भी कहा कि पटना में सारे विपक्षी इकट्ठा हुए। वहां भी विपक्षी एकता नहीं बल्कि उनका मुख्य मुद्दा राहुल गांधी की शादी रहा।
पटना में शुक्रवार को 15 से अधिक विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने बैठक की। मुख्य मुद्दा था अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ संयुक्त रणनीति बनाकर चुनाव लड़ना। इस मीटिंग के बाद सभी नेताओं ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। इसमें राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने राहुल की शादी का मुद्दा उठाया था। इस पर भी शिवराज ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि बैठक के बाहर लालू यादव जी बता रहे हैं, “तुम्हारी मम्मी बहुत शिकायत कर रही है कि तुम शादी नहीं कर रहे हो। तुम शादी कर लो दूल्हा बन जाओ, बरात में हम आएंगे। बाकी वो दूल्हा कौन है, बरात कौन है, इसका तो ठिकाना ही नही है।”
मेंढक, सांप, बंदर से कर दी तुलना
शिवराज ने विपक्ष के नेताओं की तुलना जानवरों से भी कर दी। उन्होंने कहा कि जब भारी बाढ़ आती है तो अपनी जान बचाने के लिए कई जीव जंतु एक पेड़ पर बैठ जाते हैं। एक ही पेड़ पर आप देखेंगे मेंढक भी है, सांप भी है, बंदर भी है क्योंकि नीचे बाढ़ का पानी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के समर्थन और लोकप्रियता की ऐसी बाढ़ है कि सब एक पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मोदी जी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है।
विपक्ष की एकजुटता पर @ChouhanShivraj का तंज, विपक्षी एकता नहीं @RahulGandhi की शादी रहा मुख्य मुद्दा, दूल्हे का ठिकाना ही नहीं#OppositionMeeting #Patna@BJP4India @incIndia https://t.co/dDU43ORfgK pic.twitter.com/FXmXSFFHJr
— Amar Ujala Madhya Pradesh (@AU_MPNews) June 24, 2023
शिवराज ने शब्दों की मर्यादा तार-तार कर दी: कमलनाथ
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि शिवराज जी, आज आपने एक बार फिर राजनीति में शब्दों की मर्यादा तार-तार कर दी। आपने विपक्ष को सांप, मेंढक और बंदर कहा। पिछले कई दिन से आप रह-रह कर अपशब्दों और स्तरहीन भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। आपकी यही भाषा और यही भावना जनता में आपके प्रति नफरत पैदा कर रही है। आप जब हमें सांप कहेंगे तो जनता हमें भगवान शिव का कंठहार समझेगी। जब आप हमें बंदर कहेंगे तो जनता हमें भगवान राम की वह वानर सेना समझेगी जिसने रावण की पाप की लंका ध्वस्त कर दी थी। आप गाली-गलौज करते रहिए लेकिन हम सत्य और मर्यादा का रास्ता नहीं छोड़ेंगे। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि आपको सद्बुद्धि और सहिष्णुता दे।
शिवराज जी आज आपने एक बार फिर राजनीति में शब्दों की मर्यादा तार-तार कर दी। आपने विपक्ष को सांप, मेंढक और बंदर कहा। पिछले कई दिन से आप रह-रह कर अपशब्दों और स्तरहीन भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।
आपकी यही भाषा और यही भावना जनता में आपके प्रति नफरत पैदा कर रही है। आप जब हमें सांप कहेंगे…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 24, 2023