
Future Is AI
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए भारत दुनिया के टॉप-3 देशों में से एक है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि दुनिया कह रही है। माइक्रोसॉफ्ट ने चैटजीपीटी को लेकर कहा है कि इसकी छवि बनाने और पोपुलर करने में भारत का सबसे बड़ा योगदान रहा है। माइक्रोसॉफ्ट के कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट और कंज्यूमर चीफ मार्केटिंग ऑफिसर यूसुफ मेहदी ने हाल ही में कहा है कि एआई के लिए भारत दुनिया के शीर्ष तीन बाजारों में से एक है। अब यही बात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने की है।
AI is the future, be it Artificial Intelligence or America-India! Our nations are stronger together, our planet is better when we work in collaboration. pic.twitter.com/wTEPJ5mcbo
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2023
जो बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक टी-शर्ट गिफ्ट की है जिस पर The Future is AI यानी ‘एआई ही भविष्य है’ लिखा है। इस टी-शर्ट पर अमेरिका और इंडिया भी लिखा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस बैठक में जो बाइडन ने पीएम मोदी को टी-शर्ट गिफ्ट की है, उस बैठक में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, एपल के सीईओ टिम कुक और विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई हस्तियां मौजूद थीं।