Future Is Ai:जो बाइडन ने पीएम मोदी को गिफ्ट की Ai लिखी टी-शर्ट, क्या हैं इसके मायने, कहां खड़े हैं दोनों देश?

Future Is AI America And India Joe Biden Gifts PM Modi Special T Shirt all you need to know

Future Is AI
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए भारत दुनिया के टॉप-3 देशों में से एक है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि दुनिया कह रही है। माइक्रोसॉफ्ट ने चैटजीपीटी को लेकर कहा है कि इसकी छवि बनाने और पोपुलर करने में भारत का सबसे बड़ा योगदान रहा है। माइक्रोसॉफ्ट के कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट और कंज्यूमर चीफ मार्केटिंग ऑफिसर यूसुफ मेहदी ने हाल ही में कहा है कि एआई के लिए भारत दुनिया के शीर्ष तीन बाजारों में से एक है। अब यही बात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने की है।

 

जो बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक टी-शर्ट गिफ्ट की है जिस पर The Future is AI यानी ‘एआई ही भविष्य है’ लिखा है। इस टी-शर्ट पर अमेरिका और इंडिया भी लिखा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस बैठक में जो बाइडन ने पीएम मोदी को टी-शर्ट गिफ्ट की है, उस बैठक में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, एपल के सीईओ टिम कुक और विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई हस्तियां मौजूद थीं।

Source link

india9news
Author: india9news

Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *