फिर चर्चा में है संस्कृति IAS के अखिल मूर्ति, जाने क्या है इस बार वजह?

दिल्ली के सबसे बेहतर IAS Coaching सेंटर में से एक संस्कृति IAS के फाउंडर अखिल मूर्ति इन दिनों फिर से चर्चा में है। इसका कारण है हाल ही में उनका दिल्ली की मशहूर गायिका नेहा सिंह राठौड़ को दिया गया इंटरव्यू।

संस्कृति IAS
संस्कृति IAS

अक्सर अपने पढ़ाने के तरीकों और UPSC के अनुभव के चलते चर्चा में रहने वाले संस्कृति IAS के फाउंडर अखिल मूर्ति एक बार मीडिया में चर्चा का विषय बन गए हैं। दरअसल हाल ही में उन्होंने बिहार की लोकगायिका और प्रसिद्ध सोशल एक्टिविस्ट नेहा सिंह राठौड़ को उनके यूट्यूब के जरिए एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने अपने पूर्ण कोचिंग सेंटर दृष्टि आईएएस पर खुलासा किया है।

अखिल मूर्ति ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि कैसे दिल्ली के कुछ बड़े कोचिंग सेंटर अपने कुछ शिक्षकों के सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि के चलते लाखों युवाओं को बेवकूफ बनाते हैं जो गांव से शहर नौकरी की तलाश में आते हैं। अखिल बताते हैं की गांव देहात के छात्र सिर्फ ये सोचते हैं कि सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध ये शिक्षक उन्हें खुद पढ़ाते होंगे। लेकिन जब वे यहां आते हैं यो उन्हें पता चलता है कि उन्हें कुछ और लोग ही पढ़ा रहे होते हैं। इससे ना तो छात्रों को उन शिक्षकों से अधिक सवाल जवाब करने का मौका मिलता है ना की उचित मार्गदर्शन।

अखिल मूर्ति के इस खुलासे के बाद से ही सोशल मीडिया पर लाखों छात्र मिली-जुली प्रतिकिर्या दे रहे हैं। बहुत से छात्रों का कहना है कि उनकी बात में दम है और वास्तव में ऐसा ही होता है। उनके इस खुलासे के बाद बड़े शहरों में IAS Coaching तलाश रहे छात्रों ने अपने upsc कोचिंग सेंटर पर लाखों खर्च करने कि बजाय सही तरिके से जाँच कर ऐसे कोचिंग संस्थान चुनना शुरू कर दिया है।

india9news
Author: india9news

Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *